जमापुर मुसहर बस्ती आर्थिक, सामाजिक रूप से वंचित समुदाय था, विगत 10 वर्षो में पी0वी0सी0एच0आर0 के पहल पर इस बस्ती के लोगो में अपनी सामाजिक स्थिति तथा रहन सहन को लेकर एक परिवर्तन देखने को मिला है। पी0वी0सी0एच0आर0 के लगातार जागरूकता अभियान, शिक्षा, स्वास्थ तथा अर्थिक स्त्रोतो पर कार्य करने के पश्चात जहां लोगो का जीवन किसी तरह अंधेरे में गुजर रहा था, अब जमापुर मुसहर बस्ती में ट्रांसफार्मर संचालित प्रकाश का प्रयोग दिन रात किया जाने लगा है। देश दुनिया की खबरों से अवगत रहने के लिए आधुनिक संचार साधनों टेलीविजन का प्रयोग कर रहे है। अपनी आर्थिक स्थिति मजबुत करने के लिए बकरी तथा मुर्गी सुअर पालन कर रहे है। इस मुनाफे का प्रयोग भविष्य को सुरक्षित रखने तथा बच्चों की शिक्षा और अपने खुशियों के लिए कर रहे है। गांव के सामुदायिक प्रयास से शासन के सहयोग तथा पी0वी0सी0एच0आर0 के पहल से पक्की सड़क, मकान नलकूप, शौचालय का भी प्रयोग कर रहे है।
Wednesday, 20 May 2015
वाराणसी, पिण्डरा ब्लाक, जमापुर मुसहर बस्ती - यातना मुक्त मॉडल गांव
जमापुर मुसहर बस्ती आर्थिक, सामाजिक रूप से वंचित समुदाय था, विगत 10 वर्षो में पी0वी0सी0एच0आर0 के पहल पर इस बस्ती के लोगो में अपनी सामाजिक स्थिति तथा रहन सहन को लेकर एक परिवर्तन देखने को मिला है। पी0वी0सी0एच0आर0 के लगातार जागरूकता अभियान, शिक्षा, स्वास्थ तथा अर्थिक स्त्रोतो पर कार्य करने के पश्चात जहां लोगो का जीवन किसी तरह अंधेरे में गुजर रहा था, अब जमापुर मुसहर बस्ती में ट्रांसफार्मर संचालित प्रकाश का प्रयोग दिन रात किया जाने लगा है। देश दुनिया की खबरों से अवगत रहने के लिए आधुनिक संचार साधनों टेलीविजन का प्रयोग कर रहे है। अपनी आर्थिक स्थिति मजबुत करने के लिए बकरी तथा मुर्गी सुअर पालन कर रहे है। इस मुनाफे का प्रयोग भविष्य को सुरक्षित रखने तथा बच्चों की शिक्षा और अपने खुशियों के लिए कर रहे है। गांव के सामुदायिक प्रयास से शासन के सहयोग तथा पी0वी0सी0एच0आर0 के पहल से पक्की सड़क, मकान नलकूप, शौचालय का भी प्रयोग कर रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment